छतरपुर। नगर परिषद् गढ़ीमलहरा को साफ-सफाई में नंबर- 1 बनाने के लिए स्वच्छ भारत अभियान के तहत विभिन्न तरह की गतिविधियां चलाई जा रही हैं. इसके लिए हाई स्कूल में स्वच्छता क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.
स्वच्छता क्विज प्रतियोगिता का आयोजन, प्लास्टिक इस्तेमाल करने के बताए गए नुकसान - स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर सचिन चौरसिया
गढ़ीमलहरा को स्वच्छ बनाने के लिए हाई स्कूल में 'स्वच्छता क्विज प्रतियोगिता' का आयोजन किया गया, इसमें पॉलीथिन का इस्तेमाल नहीं करने को लेकर जागरूकता फैलाई गई.
स्वच्छता क्विज प्रतियोगिता
आयोजन में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की डॉक्टर आनंद चौरसिया, स्वच्छता प्रभारी डीडी तिवारी, नगर परिषद अध्यक्ष गीता मोतीलाल अहिरवार, स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर सचिन चौरसिया सहित नगर परिषद का स्टाफ मौजूद रहा.
कार्यक्रम में विजेता छात्रों को शील्ड और कपड़े की थैली देकर सम्मानित किया गया. साथ ही पॉलीथिन का उपयोग नहीं करने की सलाह दी गई.
Last Updated : Nov 22, 2019, 8:24 AM IST