छतरपुर। बिजावर पुलिस ने एक आदतन अपराधी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया हैं, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है. पुलिस को खबर मिली थी की शहर में एक युवक अवैध कट्टा रख कर घूम रहा है और लोगों को डरा धमका रहा है, जिसके बाद पुलिस ने उसे बिजावर के अलीगंज मुहल्ले से गिरफ्तार कर लिया था.
'सलमान खान' को हुई जेल, जाने क्यों - बिजावर पुलिस
छतरपुर जिले की बिजावर पुलिस ने आदतन अपराधी युवक सलमान खान को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे कोर्ट ने जेल भेज दिया.
बिजावर के 'सलमान खान' को जेल
गिरफ्तार युवक पर पुलिस ने IPC की धारा 325/27 के तहत मुकदमा दर्ज किया था. गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने मुख्य बाजार से बस स्टैंड से होते हुए डाकखाना तक जुलूस भी निकाला, जिसमें आरोपी से नारे लगवाए गए कि 'गुंडागर्दी करना पाप है पुलिस हमारी बाप है' और फिर न्यायालय में पेश किया गया. जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.
Last Updated : Nov 10, 2019, 6:13 PM IST