छतरपुर। हरपालपुर में राशन की कालाबाजारी का मामला सामने आया है. परेथा की राशन दुकान का सेल्समैन चने की बोरियां एक व्यापारी को बेच रहा था. इस दौरान ग्रामिणों की सूचना पर पुलिस सेल्समैन को पकड़कर थाने ले आई.
रंगेहाथों पकड़ा गया सरकारी राशन दुकान का सेल्समैन सेवा सहकारी समिति भदर्रा के अंतर्गत आने वाली परेथा राशन दुकान का सेल्समैन चने की कालाबाजारी करते हुए पकड़ा गया. ये सेल्समैन चने की बोरिया स्थानीय व्यापारी को बेच रहा था. जिसकी शिकायत ग्रामीण ने पुलिस से की, जिसके बाद पुलिस ने मौके से चने की बोरियों समेत सेल्समैन को पकड़कर थाने ले आई. पुलिस की सूचना पर तहसीलदार और खाद्य निरीक्षक परेथा पहुंचे और समिति के स्टॉक रजिस्टर की जांच की. जिसमें गड़बड़ी पाई गई. सेल्समैन ने दुकान के कागज भी अधिकारियों को नहीं दिए. ग्रामीणों ने पिछले माह चना वितरण ना होने की बात भी कही. जिसके बाद अधिकारियों ने थाने पहुंचकर जब्त पीडीएस के चने की बोरियों की तुलाई करके स्थानीय सेवा सहकारी समिति को सौंप दिया. इस पूरे मामले की जांच करके तहसीलदार और खाद्य निरीक्षक ने प्रतिवेदन कलेक्टर को सौपने की बात कही है. इस मामले के शिकायतकर्ता हेमंत राजपूत को सेल्समैन ने जान से मारने की धमकी दी, जिसके लिए शिकायतकर्ता ने थाने में आवेदन देकर सुरक्षा की गुहार लगाई है.