मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

छतरपुर पहुंचे आईजी अनिल शर्मा, पुलिस जवानों को ड्यूटी के साथ सुरक्षित रहने की दी सलाह - Sagar Range IG Anil Sharma

छतरपुर में सागर रेंज आईजी अनिल शर्मा आये जहां उन्होंने पुलिसकर्मियों से बात की और लॉकडाउन के दौरान की गई व्यवस्था के बारे में जानकारी ली.

Sagar Range IG Anil Sharma arrives in Chhatarpur
छतरपुर पहुंचे आईजी अनिल शर्मा

By

Published : Apr 5, 2020, 10:02 AM IST

Updated : Apr 5, 2020, 12:51 PM IST

छतरपुर। सागर रेंज आईजी अनिल शर्मा छतरपुर पहुंचे. जहां उन्होंने पुलिस लाइन पहुंचकर पुलिस जवानों के साथ मिलकर लॉकडाउन के समय व्यवस्था को कैसे प्रभावी बनाना है इसका जायजा लिया. इस बीच छतरपुर रेंज के डीआईजी विवेक राज सिंह और एसपी कुमार सौरभ मौजूद रहे.

छतरपुर पहुंचे आईजी अनिल शर्मा
आईजी अनिल शर्मा जिले का दौरा करते हुए पुलिस लाइन पहुंचे जहां उन्होंने तमाम पुलिसकर्मियों से बात की और व्यवस्था कैसे प्रभावी रहेगी इस पर भी बात की. साथ ही उन्होंने यह जानने की कोशिश की पुलिसकर्मियों को ड्यूटी के दौरान किस तरह की समस्या आ रही हैं. आईजी अनिल शर्मा ने पुलिसकर्मियों से कहा कि अपनी सुरक्षा का ध्यान देते हुए अपनी ड्यूटी इमानदारी और निष्ठा से करें.

देश में आज जिस तरह के हालात चल रहे हैं ऐसे में जरूरत है कि पुलिसकर्मी सबसे पहले खुद का ख्याल रखें, हमारी स्पेशल फोर्स तैयार है और उन्हें सुरक्षा किट भी मुहैया करा दी गई हैं. पुलिसकर्मियों को इस बात के निर्देश दिए गए हैं कि अगर कोई भी लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए पाया जाता है तो उस पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए.

Last Updated : Apr 5, 2020, 12:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details