छतरपुर।झांसी-खजुराहो नेशनल हाईवे का काम कर रही कंपनी पीएनसी मजदूरों को उनकी मजदूरी का भुगतान नहीं कर रही है और बगैर मजदूरी दिए काम से भी निकाल दिया है. परेशान मजदूर नौगांव थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई और थानेदार से मजदूरी दिलाने की गुहार लगाई है.
रोड निर्माण कंपनी ने नहीं दिए पैसे, परेशान मजदूरों ने थाने पहुंचकर की शिकायत - Naogaon Police Station
छतरपुर जिले में झांसी-खजुराहो नेशनल हाईवे का निर्माण कर रही कंपनी ने मजदूरों को बिना पैसे दिए ही काम से निकाल दिया, जिससे परेशान मजदूरों ने नौगांव थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई.
रोड़ निर्माण कंपनी ने नहीं दिए पैसे
ऐसा कोई पहली बार नहीं है कि कंपनी के खिलाफ इस तरह के आरोप लगे हों. यह कंपनी लगातार अपनी कार्यप्रणाली को लेकर विवादों में रहती है. वहीं प्रशासन के मौन पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. स्थानीय प्रशासन कंपनी की गतिविधियों पर कोई नजर नहीं रखता.
बता दें कि पीएनसी कंपनी में झारखंड और छत्तीसगढ़ के लगभग 40 मजदूर काम कर रहे थे, जिनको 2 माह से भुगतान नहीं किया गया है. इससे परेशान मजदूर कंपनी के खिलाफ लामबंद हो गए हैं.
Last Updated : Jan 9, 2020, 12:18 PM IST