छतरपुर। चुनाव से ठीक पहले कमलनाथ सरकार ने आवारा घूम रही गायों को लेकर कई बड़े बयान दिए, खुद सीएम कमलनाथ ने कहा था कि जब सत्ता में आएंगे तो आवारा घूम रही गायों को लेकर ग्रामीण स्तर पर गौशालाओं का निर्माण किया जाएगा ताकि आम इंसान सड़कों पर घूम रही गायों की वजह से सड़क हादसे का शिकार ना हों और ना ही बेजुबान गाय हादसों में मारी जाएं.
सड़कों पर बैठी गाय बन रहीं हादसों की वजह, अब तक नहीं बना कोई प्लान - ग्रामीण स्तर पर गौशालाओं का निर्माण
कमलनाथ सरकार आने के बाद छतरपुर में अब तक ना तो गौशाला में बनाई गई हैं और ना ही आवारा घूम रहे गौवंश को लेकर कोई प्लान तैयार किया गया है. आवारा पशु सड़क हादसों का कारण बन रहे हैं.
सत्ता में आने से पहले कमलनाथ सरकार ने गौशाला एवं कांजी हाउस बनाने की बात कही थी ताकि सड़कों पर घूम रहे आवारा पशुओं की वजह से सड़क हादसे ना हो और ना ही जानवरों की जाने जाएं, कई माह बीत जाने के बाद भी ना तो अभी तक गौशाला में बनाई गई हैं और ना ही कांजी हाउस का निर्माण किया गया है.
हर माह सड़क हादसे में बड़ी संख्या में लोगों की मौत हो जाती है, सड़कों से गुजरने वाले आम राहगीरों को भी आवारा पशुओं की वजह से खासी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. राहगीरों का कहना है कि कई बार ऐसा हुआ है कि गायों की वजह से हादसे होते-होते बचे हैं. वहीं मामले में छतरपुर जिले के कांग्रेस विधायक आलोक चतुर्वेदी का कहना है कि कोई भी काम होने में वक्त लगता है, जल्द ही शहर की 29 पंचायतों में गौशालाओं को लेकर काम शुरू हो जाएगा.
TAGGED:
chhatarpur NEWS