छतरपुर।सागर-कानपुर नेशनल हाईवे पर कुर्राहा टोल बैरियल के पास देर रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें दो ट्रक भिड़ गए. इस दौरान एक ट्रक चालक और क्लीनर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे ट्रक ड्राइवर और क्लीनर को गंभीर चोटें आई, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया हैं.
तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर खाई में गिरा, क्लीनर की मौत, ड्राइवर घायल
मिली जानकारी के अनुसार कानपुर की ओर से जा रहे ट्रक और तमिलनाडु से आ रहे ट्रक की आमने-सामने टक्कर हो गई, जिसमें ड्राइवर प्रशांत कुमार और क्लीनर शैलेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि ट्रक ड्राइवर तारिक और क्लीनर रियाज गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया हैं.