मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सागर-कानपुर नेशनल हाईवे पर भीषण सड़क हादसा, ट्रक चालक-क्लीनर की मौत - सब इंस्पेक्टर हरदेव सिंह

सागर-कानपुर नेशनल हाईवे पर भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें एक ट्रक चालक और क्लीनर की मौके पर ही मौत हो गई.

road-accident-on-sagar-kanpur-national-highway
भीषण सड़क हादसा

By

Published : May 29, 2021, 5:45 PM IST

छतरपुर।सागर-कानपुर नेशनल हाईवे पर कुर्राहा टोल बैरियल के पास देर रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें दो ट्रक भिड़ गए. इस दौरान एक ट्रक चालक और क्लीनर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे ट्रक ड्राइवर और क्लीनर को गंभीर चोटें आई, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया हैं.

तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर खाई में गिरा, क्लीनर की मौत, ड्राइवर घायल

मिली जानकारी के अनुसार कानपुर की ओर से जा रहे ट्रक और तमिलनाडु से आ रहे ट्रक की आमने-सामने टक्कर हो गई, जिसमें ड्राइवर प्रशांत कुमार और क्लीनर शैलेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि ट्रक ड्राइवर तारिक और क्लीनर रियाज गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया हैं.

यह पूरी घटना रात करीब तीन बजे के आसपास की बताई जा रही हैं. सूचना पर मौके पर पहुंची गढ़ीमलहरा थाना पुलिस ने मृतकों के शव को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया हैं.

भीषण सड़क हादसा

सब इंस्पेक्टर हरदेव सिंह ने क्या कहा ?

सब इंस्पेक्टर हरदेव सिंह ने बताया की दो ट्रक के आमने-सामने भिड़ने की सूचना मिली थी. मौके पर पहुंचकर घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया. वहीं मृतकों के शवों को गाड़ी से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details