छतरपुर। बड़ामलहरा स्थित एक ओवरलोड ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया. हादसे में एक शख्स की मौत हो गई है, जबिक दो लोग घायल हैं. घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है.
ओवरलोड ऑटो अनियंत्रित होकर पलटा एक की मौत दो घायल - छतरपुर
छतरपुर के बड़ामलहरा में ओवरलोड ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया है. घटना में 1 की मौत हो गई है.
![ओवरलोड ऑटो अनियंत्रित होकर पलटा एक की मौत दो घायल](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-3294344-thumbnail-3x2-accident.jpg)
घटनास्थल की तस्वीर
एक्सीडेंट
घटना छतरपुर के बजना अनुभाग बड़ामलहरा की है. ऑटो बाजना तिगड्डा से देहात की ओर जा रहा था, इसी दौरान अनियंत्रित होकर पलट गया. घटना में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई और दो लोग बुरी तरह घायल हो गए हैं.
डॉक्टर ने घायलों को प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल रेफर कर दिया है. मौके पर पहुंची पुलिस मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है.