छतरपुर। बिजावर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 2 हजार रुपए के ईनामी बदमाश जगदीश रजक उर्फ भालू को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस अपराधी के पास से 70 लीटर महुआ की अवैध कच्ची शराब मिली थी, जिसके बाद उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया था और तभी से वो फरार चल रहा था. जिसके बाद पुलिस ने उस पर 2 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था.
इनामी बदमाश 'भालू' गिरफ्तार, 8 महीने से था फरार - rewarded accused jagdish rajak
बिजावर पुलिस ने दो हजार रुपए के ईनामी बदमाश जगदीश रजक उर्फ भालू को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पढ़िए पूरी खबर...
![इनामी बदमाश 'भालू' गिरफ्तार, 8 महीने से था फरार Reward crook Jagdish Rajak arrested in chhatarpur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8678137-403-8678137-1599229413833.jpg)
इनामी बदमाश जगदीश रजक गिरफ्तार
शुक्रवार को मुखबिर की सूचना पर थाना प्रभारी राजकुमार तिवारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. जहां उन्होंने दबिश देकर इस इनामी आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की. इस अराेपी पर थाना बिजावर में अपराध क्रमांक 6/20 की धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया था. इसके साथ ही आरोपी पर गुंडा गर्दी और अवैध वसूली जैसे कई मामले दर्ज हैं.