मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

छतरपुर में राजस्व विभाग ने भू-माफिया का ढहाया मकान, आरोपी को भेजा जेल - एडिशनल एसपी जयराज कुबेर

माफियाओं के खिलाफ प्रशासन की कार्रवाई जारी है. छतरपुर जिले में भी सरकारी जमीन पर बने अवैध निर्माण को गिराया जा रहा है. शहर में हल्के भैया यादव नाम के माफिया का प्रशासन ने मकान गिरा दिया.

demolished land mafia house
राजस्व विभाग ने भू-माफिया का ढहाया मकान

By

Published : Jan 14, 2020, 4:08 PM IST

छतरपुर।प्रदेश में सीएम के निर्देश के बाद माफियाओं पर कार्रवाई जारी है. छतरपुर जिले में भी सरकारी जमीन पर बने माफियाओं के अवैध निर्माण को गिराया जा रहा है. शहर में हल्के भैया यादव नाम के माफिया का मकान प्रशासन ने गिरा दिया.

राजस्व विभाग ने भू-माफिया का ढहाया मकान

कुछ दिन पहले दुर्गा कॉलोनी में अतिक्रमण हटाने गए राजस्व विभाग पर लोगों ने हमला किया था. जिसके बाद स्थिति बिगड़ गई थी और बाद में क्षेत्रीय विधायक आलोक चतुर्वेदी पहुंचे थे. एक बार फिर जिला प्रशासन की टीम भारी पुलिस बल और अन्य अधिकारियों के साथ अतिक्रमण हटाने पहुंची. जिसमें भू-माफिया हल्के यादव पर कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेजा गया है. जिसके बाद उस पर रासुका की कार्रवाई की जाएगी.

शहर में एडिशनल एसपी जयराज कुबेर और एडीएम प्रेम सिंह चौहान के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाने की मुहिम चल रही है. राज्य शासन के आदेश पर जिला प्रशासन ने भू माफियाओं पर कड़ी कार्रवाई करनी शुरू कर दी है. इसी क्रम में दुर्गा कॉलोनी में सरकारी जमीन पर बने मकानों को गिराया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details