छतरपुर। बिजावर में राजस्व विभाग ने रेत माफिया के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. तहसीलदार ने खैराकलां पुलिस चौकी के पास अवैध रेत का परिवहन करते हुए एक ट्रैक्टर ट्राली जब्त किया है. तहसीलदार ने कहा कि क्षेत्र में अवैध उत्खनन के खिलाफ इस प्रकार की कार्रवाई जारी रहेगी.
छतरपुर: अवैध खनन पर पुलिस ने की कार्रवाई, ट्रैक्टर- ट्राली जब्त
राजस्व विभाग ने रेत माफिया के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. तहसीलदार ने अवैध रेत का परिवहन करते हुए एक ट्रैक्टर ट्राली जब्त की है.
तहसीलदार परसराम गुप्ता ने बिजावर इलाके से गुजरते वक्त जब एक ट्रैक्टर ट्राली को अवैध रेत का परिवहन करते देखा, उन्होंने तत्काल आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए वाहन को जब्त कर लिया, साथ ही आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए.
तहसीलदार ने कहा कि राजस्व विभाग के सख्त निर्देशों के बाद यदि कोई भी वाहन अवैध रेत का परिवहन करते हुए पाया गया तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
बता दे कि तहसीलदार के प्रभार संभालते ही कार्रवाई से रेत माफिया में हड़कंप मचा हुआ है.