छतरपुर।कोरोना संक्रमण महामारी से निपटने 22 मार्च से पूरे देश मे लॉकडाउन लागू किया गया था. इसी कारण लवकुशनगर अनुविभाग में प्रकाशबम्होरी, घटहरी, बदौराकला में संचालित करीब 60 गिट्टी क्रेशर भी बंद हो गए थे. वहीं क्रेशर संचालन बंद होने से क्षेत्र के कई मजदूर बेरोजगार हो गए थे. वहीं 22 अप्रैल को खनिज विभाग के प्रमुख सचिव नीरज मंडलोई ने केंद्र सरकार के निर्देश पर कुछ नियम-शर्ते लागू करते हुए एक बार फिर से बंद पड़ी गिट्टी क्रेशरों को शुरू करने के निर्देश दिए हैं.
केंद्र सरकार ने जो निर्देश जारी किए हैं, उनमें साफ तौर पर कहा गया है कि गिट्टी क्रेशर खदानों में काम कर रहे मजदूरों को मास्क, सेनिटाइजर और साबुन मुहैया कराया जाएगा. इसके अलावा संचालित इलाके को सेनिटाइज किया जाएगा. कोविड-19 से प्रभावित जिन क्षेत्रों को कंटनमेंट घोषित किया गया है या फिर हॉटस्पॉट हैं, उस जगह की खदाने संचालित नहीं होगी. खदान संचालन के समय मजदूरों और दूसरे व्यक्तियों की सुरक्षा का पालन तय मानकों सहित किया जाए.