मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

राजनगर में कांग्रेस प्रत्याशी नातीराजा पर हमला, ड्राइवर की हत्या, बीजेपी प्रत्याशी पर मर्डर का केस दर्ज - छतरपुर राजनगर में हत्या

छतरपुर जिले की राजनगर विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी विक्रम सिंह नाती राजा पर जानलेवा हमला किया गया. बचाने आए उनके ड्राइवर पर हमलावरों ने गाड़ी चढ़ा दी और धारदार हथियारों से हमला किया. इस दौरान फायरिंग हुई. इस हिंसा में कांग्रेस प्रत्याशी के ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई. इस मामले में शुक्रवार दोपहर को पुलिस ने बीजेपी प्रत्याशी सहित 20 लोगों के खिलाफ हत्या सहित कई धाराओं में केस दर्ज किया है.

Election violence in Rajnagar of Chhatarpur
राजनगर में कांग्रेस प्रत्याशी नातीराजा पर जानलेवा हमला ड्राइवर की हत्या

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 17, 2023, 11:28 AM IST

Updated : Nov 17, 2023, 9:19 PM IST

राजनगर में कांग्रेस प्रत्याशी नातीराजा पर जानलेवा हमला ड्राइवर की हत्या

छतरपुर।मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए सुबह 7 बजे से छतरपुर जिले की 6 सीटों पर वोटिंग जारी है. राजनगर विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी विक्रम सिंह नातीराजा पर जानलेवा हमला हुआ है. इसमें उनके ड्राइवर सलमान खान की मौत हो गई. कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने भाजपा नेता पर गाड़ी चढ़ाने और कईं राउंड गोलियां चलाने का आरोप लगाया है. घटना छतरपुर जिले की राजनगर विधानसभा क्षेत्र की है. गुरुवार देर रात कांग्रेश प्रत्याशी नातीराजा के ऊपर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास कर हत्या की कोशिश की गई. इसमें उनके साथी ड्राइवर की मौत हो गई.

थाने में रोते रहे कांग्रेस प्रत्याशी :इसके बाद कांग्रेस प्रत्याशी नाती राजा अपने समर्थकों के साथ थाने पर पहुंचे. इस दौरान पुलिस थाने में कांग्रेस प्रत्याशी नाती राजा रोते रहे. विक्रम सिंह नाती राजा का आरोप है कि हमला भाजपा प्रत्याशी अरविंद पटेरिया ने कराया. घटना के बाद दोनों दलों के कार्यकर्ता आमने-सामने हो गए. बताया जाता है कि कांग्रेस प्रत्याशी नातीराजा को बचाने के दौरान ड्राइवर सलमान खान की हत्या हुई. आरोप है कि भाजपाइयों ने धारदार हथियार, बंदूक से फायर कर सलमान पर गाड़ी चढाकर कुचला. उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

ये खबरें भी पढ़ें...

प्रशासन का बयान

भाजपा प्रत्याशी के समर्थकों पर आरोप :सलमान खान निवासी खजुराहो गुरुवार की रात भाजपाइयो द्वारा बांटी जा रही शराब की सूचना पाकर कांग्रेस प्रत्याशी नातीराजा के साथ मौके पर पहुंचा. कांग्रेस प्रत्याशी नातीराजा का कहना है कि रनेफाल रोड अकोना क्षेत्र के पहाड़ी इलाके में रात 2 से 3 बजे के बीच भाजपा समर्थकों ने गाड़ी के सामने अपना वाहन लगाकर गालियां दीं. इस दौरान उन्होंने कहा कि इन लोगों पर गाड़ी चढ़ा दो. इस दौरान बचाने निकले सलमान खान के ऊपर 20-25 लोगों ने धारदार हथियार व डंडों से वार किया. उसके बाद हथियारों से लगातार 6 फायर किए और सलमान के ऊपर गाड़ी चढ़ाकर हमलावर भाग निकले. सलमान की मौके पर मौत हो गई.

Last Updated : Nov 17, 2023, 9:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details