मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

झाबुआ में क्वॉरेंटाइन यूपी के श्रमिकों को भेजा गया घर, श्रमिकों ने सरकार का किया धन्यवाद - Quarantine

झाबुआ जिले की सीमा में रुके यूपी के श्रमिकों को बीती रात 3 बसों के जरिए झांसी और प्रयागराज के लिए रवाना किया गया. जिसके चलते इन प्रवासी श्रमिकों ने प्रदेश सरकार को धन्यवाद दिया है.

Quarantine UP workers were sent home in Jhabua
झाबुआ में क्वॉरेंटाइन यूपी के श्रमिकों को घर भेजा गया

By

Published : May 1, 2020, 12:53 PM IST

Updated : May 1, 2020, 10:11 PM IST

झाबुआ।लॉकडाउन के बाद गुजरात में मजदूरी करने गए हजारों लोग अपने गांव लौटने लगे थे, इन लोगों में बड़ी संख्या श्रमिकों की है, जो पैदल ही गुजरात से पलायन कर रहे हैं. जिसे देखते हुए केंद्र सरकार के निर्देश के बाद इन श्रमिकों को मध्यप्रदेश की सीमा में क्वॉरेंटाइन किया गया था. झाबुआ जिले की सीमा में रुके यूपी के श्रमिकों को बीती रात 3 बसों के माध्यम से झांसी और प्रयागराज के लिए रवाना किया गया.

झाबुआ में क्वॉरेंटाइन यूपी के श्रमिकों को घर भेजा गया

यूपी सहित प्रदेश के अन्य जिलों के श्रमिकों को झाबुआ जिले के विभिन्न क्वॉरेंटाइन सेंटरों में रोका गया था. 20 दिन का क्वॉरेंटाइन पूरा होने के बाद प्रदेश के श्रमिकों को सरकारी मदद से उनके जिलों में भेजा गया. तब से क्वॉरेंटाइन में रुके यूपी के श्रमिक घर जाने की जिद करने लगे थे. इस मामले में केंद्र सरकार की गाइड लाइन के बाद उत्तर प्रदेश के श्रमिकों को भी उनके घर भेजा जा रहा है.

झाबुआ जिले की सीमा में रुके यूपी वासियों को बीती रात तीन बसों के माध्यम से झांसी और प्रयागराज के लिए रवाना किया गया. बीते 35 दिनों से सरकार ने इन्हें रहने और खाने की सुविधा भी मुहैया कराई थी, जिसके चलते इन प्रवासी श्रमिकों ने प्रदेश सरकार के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त की है.

Last Updated : May 1, 2020, 10:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details