छतरपुर। पंजाब के सीएम भगवंत मान का एमपी में चुनावी दौरा लगातार जारी है. वहीं गुरुवार को पंजाब सीएम भगवंत मान एमपी के छतरपुर पहुंचे. जहां सबसे पहले महाराजपुर में उन्होंने रोड शो किया. यहां उन्होंने आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी इंजीनियर रामजी के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान जहां पंजाब सीएम ने आम आदमी पार्टी की सरकार की तारीफों के पुल बांधे तो दूसरी तरफ बीजेपी-कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा.
जनता से चाह रही परिवर्तन: दरअसल, सीएम भगवंत मान आज छतरपुर जिला पहुंचे. जहां उन्होंने महाराजपुर से लेकर नौगांव नगर तक रोड शो किया. रोड शो के दौरान ही पंजाब सीएम कार से जनता को संबोधित भी कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारे नेता अरविंद केजरीवाल दिल्ली में जनता को फ्री बिजली दे रहे हैं. वहीं कई और योजनाएं भी दिल्ली में दी जा रही है, जिससे वहां की जनता काफी खुश है. अब मध्य प्रदेश की बारी है. उन्होंने कहा कि अगर मध्य प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार बनती है, तो जिस तरह दिल्ली और पंजाब में विकास कार्य किए जा रहे हैं. वैसे ही मध्य प्रदेश में भी किए जाएंगे. यहां की जनता परिवर्तन चाह रही है.