छतरपुर। झांसी-खजुराहो नेशनल हाइवे 75 के निर्माण में हो रही विसंगतियों को लेकर बीजेपी के अरुण उपाध्याय ने रविवार को ग्राम घूरा के पास ग्रामीणों के साथ धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान एसडीएम पीयूष भट्ट और एसडीओपी मनमोहन बघेल, दिलीप पांडे टीआई बमीठा, नायब तहसीलदार बंदोपाध्याय और झाम सिंह सहित पुलिस बल और पटवारी गण मौके पर पहुंचे.
वहीं बीजेपी नेता अरुण उपाध्याय ने प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि जिस तरह से नेशनल हाइवे का निर्माण हो रहा है और इस निर्माण में आने वाली जमीन और मकानों को मुयावजा दिया जा रहा है उनमें विसंगतियां हैं, मुआवजा वितरण में लोगों को उचित मुआवजा राशि नहीं दी जा रही है. साथ ही घूरा के स्कूल को नष्ट किया जा रहा है. जबकि प्राथमिक स्कूल का निर्माण अभी तक नहीं हुआ है.