मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कर्री में समृद्धि योजना युवा उत्सव आयोजित, लड़का लड़की एक समान के बारे में दी गई जानकारी - समृद्धि योजना युवा उत्सव आयोजित

जिले के कर्री में समृद्धि योजना युवा उत्सव आयोजित किया गया, जहां काफी संख्या में युवा शामिल हुए जहां उन्हें समझाया गया कि लड़का और लड़की में कभी कोई भेदभाव ना समझा जाए.

Prosperity Scheme Youth Festival organized in Karri
समृद्धि योजना युवा उत्सव आयोजित, काफी संख्या में शामिल हुए युवा

By

Published : Aug 16, 2020, 11:21 AM IST

छतरपुर। जिले के कर्री में दर्शना महिला कल्याण समिति ने समृद्धि योजना युवा उत्सव आयोजित किया, जहां लड़का लड़की में भेदभाव नहीं करने को लेकर नसीहत दी गई. शालिनी खरे के द्वारा समृद्धि योजना युवा उत्सव ग्राम कर्री में मनाया गया, जहां स्वास्थ्य शिविर और किशोर किशोरियों में एक समानता को परीलंबित करते हुए इन भावनाओं के साथ आयोजन हुआ. जहां यह बताया गया कि किसी भी तरह से लड़का और लड़की में अंतर ना किया जाए. उन्हें बराबर का दर्जा समाज में दिया जाए किसी भी तरह से दोनों में भेदभाव न किया जाए और दोनों का बराबर का मौका दिया जाए.

स्वास्थ्य शिविर और किशोर किशोरियों में एक समानता को लेकर आयोजन

जिस तरह से लड़कियों से सवाल किए जाते हैं उसी तरह से लड़को से भी सवाल किए जाएं. उन्होंने कहा कि अभी तक क्या करते रहे हैं अगर ऐसी स्थितियां निर्मित होगी तो निश्चित रूप से समानता का व्यवहार होते हुए किसी भी तरह की कोई घटना, दुर्घटना गठित नहीं होगी. शालिनी खरे द्वारा आयोजित उत्सव में काफी संख्या में युवाओं ने भाग लिया और उनकी कही हुई बातों को समझा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details