मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

खजुराहो में 186 एकड़ जमीन पर गोल्फ कोर्स बनाने का प्रस्ताव, पास हुआ तो होगा लाभ - पर्यटन नगरी खजुराहो

गोल्फ कोर्स निर्माण के लिए खजुराहो के दतला पहाड़ के पास 186 एकड़ जमीन को चिन्हित किया गया है, अब ये प्रस्ताव साशन को भेजा जाएगा और स्वीकृति मिलने पर इसका निर्माण कार्य भी जल्द शुरू कर दिया जाएगा.

Tourism City Khajuraho
गोल्फ कोर्स बनाने का प्रस्ताव

By

Published : Dec 13, 2020, 3:16 PM IST

छतरपुर: पर्यटन नगरी खजुराहो में आने वाले देसी और विदेशी पर्यटकों को और बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए जिला प्रशासन ने एक गोल्फ कोर्स के निर्माण का प्रस्ताव तैयार किया है. गोल्फ कोर्स निर्माण के लिए खजुराहो के दतला पहाड़ के पास 186 एकड़ जमीन को चिन्हित किया गया है. यह जमीन पर्यटन विभाग की है. जैसे ही इस प्रस्ताव को स्वीकृति मिलेगी, निर्माण कार्य शुरु कर दिया जाएगा.

186 एकड़ जमीन पर गोल्फ कोर्स बनाने का प्रस्ताव

खजुराहो में गोल्फ कोर्स का निर्माण हो जाने से खजुराहो आने वाले विदेशी और भारतीय पर्यटकों की सुविधाओं में एक और इजाफा हो जाएगा. गौरतलब है कि अभी बाहर से आने वाले पर्यटकों को चंदेल कालीन स्मारकों के अलावा कुछ खास सुविधाएं नहीं मिलती हैं, गोल्फ कोर्स बनने के बाद पर्यटकों और खास तौर पर विदेशों से आने वाले ऐसे पर्यटक जो गोल्फ के शौकीन हैं, उन्हें भी यहां गोल्फ खेलने की सुविधा भी मिल जाएगी.

रोजगार के बढ़ेंगे साधन

गोल्फ कोर्स निर्माण के लिए शासन के पास भेजे गए प्रस्ताव को अगर स्वीकृति मिल जाती है तो खजुराहो क्षेत्र के लोगों को गोल्फ कोर्स से रोजगार के साधन भी उपलब्ध हो सकेंगे. जिला प्रशासन के अधिकारियों का कहना है कि जिले के विकास के लिए कई अन्य प्रस्ताव भी तैयार कर शासन के पास भेजे गए हैं, अगर इन प्रस्तावों को मंजूरी मिल जाती है तो जिले में कई विकास कार्यों को गति मिल जाएगी.

स्थानीय किसान का कहना है कि यदि दलता पहड़ा के पास वाली जमीन खाली पड़ी है और वे वहां उनके पशुओं को चारण के लिए छोड़ देते हैं, लेकिन यदि यहां गोल्फ कोर्स बनता है तो हमारी जमीन के दाम बढ़ जाएंगे और इससे लाभ होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details