मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना इफेक्ट: सार्वजनिक नमाज पर लगी रोक, सिर्फ 5 लोगों को नमाज पढ़ने की छूट - एसडीओपी सीताराम अवाश्या

कोरोना वायरस को लेकर छतरपुर जिले में प्रशासन ने निर्देश दिए हैं कि मुस्लिम समुदाय घरों में ही नमाज अदा करें, ताकि भीड़ मस्जिद में इकठ्ठा ना हो सके. इसके अलावा मस्जिदों में 5 लोगों को नमाज पढ़ने की मजूंरी दी.

Prohibition on public namaaz due to corona virus
कोरोना वायरस के चलते सार्वजनिक नमाज पर लगी रोक

By

Published : Mar 26, 2020, 5:12 PM IST

Updated : Mar 26, 2020, 6:01 PM IST

छतरपुर। बिजावर नगर पंचायत में सार्वजनिक नमाज पर अब रोक लगा दी गई है, ताकि ईदगाह में भीड़ इकठ्ठा ना हो सके, जिससे कोरोना वायरस के संक्रमण से बचा जा सके. प्रशासन ने मुस्लिम समाज की नगर परिषद में बैठक बुलाई, जिसमें होने वाली जुमे की नमाज सहित पांच वक्त की नमाज को लेकर चर्चा की गई.

कोरोना वायरस के चलते सार्वजनिक नमाज पर लगी रोक

बैठक में प्रशासन ने साफ तौर पर कहा है कि ज्यादा से ज्यादा लोग नमाज घरों में अदा करें. साथ ही मस्जिदों में 5 लोगों को नमाज पढ़ने की मजूंरी दी. मीटिंग में मौजूद सभी ने प्रशासन द्वारा दिए निर्देशों के पालन करने की बात कही. बैठक में एसडीएम डीपी द्विवेदी, एसडीओपी सीताराम अवाश्या, तहसीलदार राकेश शुक्ला, सीएमओ विजय शंकर त्रिवेदी, थाना प्रभारी मनीष मिश्रा सहित सभी मस्जिदों के पेश इमाम, शहर काजी और मुस्लिम समाज के सदस्य मौजूद रहे.

Last Updated : Mar 26, 2020, 6:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details