शाजापुर। जिले के बज्जहेड़ा गांव के पास बना स्टॉप डेम गांव वालों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है. स्टॉप डेम का पानी ओवरफ्लो होने के कारण खेतों व स्कूलों तक जाने वाले सड़के नदी का रूप ले लेती है. अपनी जान को जोखिम में डालकर ड्रम के सहारे खेतों में जाते हैं ग्रामीण.
स्टॉप डेम ने बढ़ाई गांव वालों की मुसीबत ,जान को जोखिम में डालकर ड्रम के सहारे खेतों में जाते हैं ग्रामीण - एमपी समाचार
शाजापुर जिले के बज्जहेड़ा गांव के पास बना स्टॉप डेम गांव वालों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है. बच्चे छह किलोमीटर घूमकर पैदल स्कूल जाने को है मजबूर.
बज्जहेड़ा गांव के पास पानी को रोकने के लिए स्टॉप डेम बनाए गए थे. लेकिन वहीं स्टॉप डेम अब गांव वालों के लिए नर्क बन गया है. स्टॉप डेम का पानी ओवरफ्लो होने के कारण रास्ते नदी में तब्दील हो जाते है. जिसके कारण गांव वाले अपनी जान को जोखिम में डालकर खेतों में जाते हैं तो वही महिलाएं एक महीने से खेतों में नहीं जा पायी है. रास्ते बंद होने के कारण बच्चे छह किलोमीटर घूमकर पैदल स्कूल जाने को हैं मजबूर.
गांव वालों का कहना है कि इस समस्या पर शासन प्रशासन की तरफ से कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है.