मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जिले में कुंभकरण की नींद सो रहा प्रशासन, गांव में कुपोषण का शिकार किशोरावस्था के बच्चे

कर्री गांव में कई बच्चे कुपोषण का शिकार हैं. बावजूद इसके जिला प्रशासन की तरफ से कुपोषण को खत्म करने अभी तक कोई कदम नहीं उठाए गए हैं.

malnutrition-increasing
कई किशोर है कुपोषित

By

Published : Dec 3, 2019, 12:31 PM IST

Updated : Dec 3, 2019, 1:11 PM IST

छतरपुर। सरकार भले ही कुपोषण से निपटने के लिए कई योजनाएं चला रही हो, लेकिन बुंदेलखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में आज भी हालात बद से बदतर हैं. जिले में एक ऐसा गांव है, जहां एक साथ तीन किशोरावस्था के बच्चे कुपोषण का शिकार हैं. तीनों बच्चे अपनी मर्जी से चल फिर नहीं पाते हैं.

कई किशोर है कुपोषित
गांव कर्री के रहने वाले तीन किशोरावस्था के बच्चे बचपन से ही कुपोषण का शिकार हैं. बीस साल की लड़की अपनी मर्जी से हिल भी नहीं पाती है. किरण के माता-पिता उसे तमाम डॉक्टरों से दिखा चुके हैं, लेकिन इलाज संभव नहीं हुआ. किरण मानसिक और शारीरिक तौर पर पूरी तरह से विकलांग हो चुकी है. वहीं एक और लड़की का दिमाग पूरी तरह से स्वस्थ है और शरीर 100 प्रतिशत विकलांग है. इस मामले में एडीएम प्रेम सिंह चौहान का कहना है कि गांव में एक साथ इतने लोग कुपोषित हैं. इसको लेकर सीएमएचओ से बात करेंगे और ये भी जानने की कोशिश करेंगे कि आखिर क्यों किशोरावस्था के बच्चे भी कुपोषण का शिकार हैं.
Last Updated : Dec 3, 2019, 1:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details