छतरपुर। खजुराहो सांसद बीडी शर्मा ने नागरिक संशोधन कानून को लेकर कांग्रेस पर भ्रम फैलाने का आरोप लगाया, साथ ही उन्होंने कहा कि सीएए किसी की नागरिकता छीनने के लिए नहीं, बल्की देने के लिए है. उन्होंने कहा कि सियासी फायदे के लिए कुछ राजनीतिक पार्टियां सीएए को लेकर गलत प्रचार कर रही हैं, जिससे लोग गुमराह हो रहे हैं. बीजेपी सांसद ने कहा की यही वजह है कि, बीजेपी कार्यकर्ता घर- घर जाकर लोगों को सीएए के बारे में बताएंगे.
CAA पर बोले खजुराहो सांसद बीडी शर्मा, कहा- गलत प्रचार कर लोगों को भड़का रही कांग्रेस - नागरिक संशोधन कानून पर हुई प्रेसवार्ता
खजुराहो सांसद बीडी शर्मा ने सीएए को लेकर कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है, उन्होंने विपक्षी पार्टियों पर सियासी फायदे के लिए गलत प्रचार करने का आरोप लगाया है.
खजुराहो में अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थल में अंतरराष्ट्रीय योगा सेंटर और आयुष विंग की तरफ से सर्व सुविधायुक्त औषधालय खोलें जाने की भी बात कही है. उन्होंने कहा कि, राज्य सरकार इसके लिए जमीन उपलब्ध करा दे तो ये महत्वपूर्ण कार्य खजुराहो के लिए बहुत जल्द पूरे हो सकते हैं, जो एक बहुत बड़ी उपलब्धि होगी.
सांसद ने बताया कि आयुष विंग के लिए केंद्रीय मंत्री को पत्र लिखकर मांग की है. उन्होंने कहा कि खजुराहो में अंतरराष्ट्रीय स्तर के योगा सेंटर खुलने से यहां आने वाले पर्यटकों को योग की शिक्षा प्राप्त हो सकेगी, वहीं जो पर्यटक एक या दो दिन के लिए आते हैं, वे भी यहां ज्यादा दिन रुककर राजस्व में वृद्धि करेंगे.