छतरपुर। जिला अस्पताल के लापरवाह रवैये पर गर्भवती महिलाओं ने मोर्चा खोल दिया है. बुधवार को जिला अस्पताल के सामने गर्भवती महिलाओं ने सड़क जाम करते हुए हंगामा कर दिया. महिलाओं ने अस्पताल के स्टाफ और महिला डॉक्टरों पर ठीक से इलाज नहीं करने का आरोप लगाया है.
छतरपुर में सड़क पर उतरीं गर्भवती महिलाएं, जिला अस्पताल पर लगाया इलाज में लापरवाही का आरोप
छतरपुर के जिला शासकीय अस्पताल में सुविधाओं को लेकर अक्सर सवाल उठते रहते हैं. अब जिला अस्पताल में महिला की लापरवाही से नाराज गर्भवती महिलाओं ने सड़क जाम करते हुए जमकर हंगामा किया.
गर्भवती महिलाओं ने महिला डॉक्टरों पर समय पर अस्पताल में नहीं पहुंचने का भी आरोप लगया है. महिलाओं का कहना है कि सही समय पर न आने औऱ इलाज में लापरवाही बरतने पर उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है और किसी भी समय अनहोनी होने की आशंका बनी रहती है. हालांकि एक घंटे चले हंगामे के बाद मौके पर पुलिस प्रशासन और जिला अस्पताल प्रबंधन मौके पर पहुंचा महिलाओं को समझा-बुझाकर मामले को शांत करवाकर जाम खुलवाया. अपनी बहू को लेकर अस्पताल पहुंची लक्ष्मी रैकवार ने बताया कि उन्हें जिला अस्पताल में एक्स-रे सुविधा होने के बावजूद बाहर जाकर एक्स-रे करवाना पड़ा. गर्भवती महिलाएं लगातार जिला अस्पताल में महिला डॉक्टरों की लापरवाही का शिकार होती रही हैं.
वहीं मामले में जिला अस्पताल के सिविल सर्जन एचएस त्रिपाठी ने आगे से इस बात को ध्यान में रखते हुए महिला डॉक्टरों को सख्त आदेश देने की बात की है. गर्भवती महिलाओं के हंगामे के बाद मौके पर पहुंचे सिविल सर्जन एचएस त्रिपाठी ने गर्भवती महिलाओं को समझा-बुझाकर जाम तो खुलवा दिया लेकिन अब देखना ये होगा इतने हंगामे के बाद अस्पताल प्रबंधन गर्भवती महिलाओं के लिए क्या व्यवस्था करता है.