छतरपुर। दमोह लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी प्रहलाद पटेल मलहरा विधानसभा क्षेत्र में प्रचार करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि यह चुनाव सांसद और विधायक पद के लिए नहीं हो रहा है. इस बार का चुनाव केवल नरेंद्र मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री बनाने के लिए हो रहा है.
किसान कर्जमाफी के नाम पर कांग्रेस ने प्रदेश की जनता को छला, लोकसभा में होगी मोदी की जीतः प्रहलाद पटेल - कांग्रेस
दमोह लोकसभा सीट के अंतर्गत आने वाली मलहरा विधानसभा सीट पर प्रचार करने पहुंचे बीजेपी प्रत्याशी प्रहलाद पटेल ने कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने ऋण माफी के नाम पर केवल प्रदेश की जनता को छला है.
प्रहलाद पटेल ने कहा कि एक समय था जब भ्रष्टाचार महंगाई किसानों की समस्याएं जैसे कई मुद्दे चुनाव में हुआ करते थे, लेकिन वर्तमान में ऐसा कोई मुद्दा चुनाव में नहीं है. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने विकास करने का ही काम किया है. देश की जनता मोदी के सर्मथन में खड़ी है. यही वजह है कि बीजेपी फिर से चुनाव जीत रही है. प्रहलाद पटेल ने कहा कि मध्यप्रदेश की कांग्रेस सरकार ने ऋण माफी के नाम पर केवल प्रदेश की जनता को छला है. जनता ने विधानसभा चुनाव में जो गलती कांग्रेस को वोट देकर की थी, वह लोकसभा चुनाव में बीजेपी को वोट करके यह गलती सुधारेगी.
छतरपुर जिले की मलहरा विधानसभा सीट दमोह लोकसभा के अंतर्गत आती है. इस सीट विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने जीत दर्ज की थी. यही वजह है कि बीजेपी प्रत्याशी प्रहलाद पटेल इस सीट पर ज्यादा फोकस करते दिख रहे हैं. हालांकि प्रहलाद पटेल अपने विकास कार्यों से इतर इस बार मोदी के नाम पर वोट मांगते नजर आ रहे हैं.