छतरपुर। जिले के परासिया में कुम्हार समाज के अध्यक्ष विनोद मालवी ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन में मांग की है कि आगामी गणेश पूजन के लिए कुम्हार समाज के लिए नि:शुल्क मिट्टी उपलब्ध करवाई जाए.
नि:शुल्क मिट्टी के लिए कुम्हार समाज के अध्यक्ष ने SDM को सौंपा ज्ञापन - मुफ्त मिट्टी की मांग
छतरपुर के परासिया में गुरुवार को कुम्हार समाज के अध्यक्ष ने आगामी गणेश पूजन के लिए नि:शुल्क मिट्टी उपलब्ध की मांग को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है.
गणेश पूजन में मूर्ति बनाने और मिट्टी के दीये बनाने के लिए मिट्टी की आवश्यकता पड़ती है, पर लॉकडाउन के चलते कुम्हार समाज परेशान है. जिसको देखते हुए गुरूवार को कुम्हार समाज के लोगों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर नि:शुल्क मिट्टी उपलब्ध कराने की मांग की है.
कुम्हार समाज ने ज्ञापन सौंपते समय कहा कि निःशुल्क मिट्टी शासन के माध्यम से प्राप्त हो जाये, जिससे आने वाले समय में मिट्टी के दीये, मिट्टी के बर्तन आदि बनाकर अपना व अपने परिवार का पालन करने में सक्षम रहें.