छतरपुर। जिले के चंदला थाना में कई पुलिस वाले एक कोरोना संक्रमित व्यक्ति के परिवार के संपर्क में आ गए. जिससे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. जानकारी लगते ही आनन-फानन में थाना प्रभारी वीरेन्द्र बहादुर सिंह सहित पूरे स्टाफ को रात में ही 5 दिन के लिए क्वारंटाइन किया गया है.
कोरोना मरीजों के संपर्क में आए पुलिसकर्मी, थाना प्रभारी सहित पूरा स्टाफ क्वारंटाइन - Policemen came in contact with the patient
छतरपुर जिले के चंदला थाना में कई पुलिस वाले एक कोरोना संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आ गए. जिससे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. वहीं जानकारी लगते ही आनन-फानन में थाना प्रभारी वीरेन्द्र बहादुर सिंह सहित पूरे स्टाफ को रात में ही 5 दिन के लिए क्वारंटाइन किया गया है.
![कोरोना मरीजों के संपर्क में आए पुलिसकर्मी, थाना प्रभारी सहित पूरा स्टाफ क्वारंटाइन Policemen came in contact with family member of corona patient in chhatarpur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7509080-thumbnail-3x2-i.jpg)
दरअसल, जिले में कुल तीन कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई थी. जिसमें एक व्यक्ति हिनोता थाना अंतर्गत घूरा पुरवा गांव का है. वहीं दो मरीज चंदला थाना क्षेत्र से सामने आए थे. जिसमें से एक व्यक्ति टिकरी गांव का रहने वाला है. जबकि दूसरा व्यक्ति बंजारी गांव का रहने वाला है. बंजारी निवासी व्यक्ति के परिवार के एक व्यक्ति का गांव में किसी से झगड़ा हो गया था. जिसकी रिपोर्ट लिखाने के लिए वो चंदला थाना गया था. इस दौरान वो थाना प्रभारी सहित दूसरे पुलिस कर्मियों के भी संपर्क में आया था. जिसके चलते एहतियातन थाना प्रभारी सहित 16 पुलिसकर्मियों को क्वारंटाइन किया गया है.
एसडीओपी लवकुश नगर ने जानकारी देते हुए बताया की, कोरोना मरीज के परिवार की ट्रैवल हिस्ट्री को देखते हुए पूरे स्टाफ को पांच दिन के लिए क्वारंटाइन किया गया है. वहीं बछोन प्रभारी सब इंस्पेक्टर राजेंद्र सिंह को थाने में बुलाया गया है. जिससे नगर की व्यवस्थाएं सुचारू रूप से चल सके. इसकी सारी व्यवस्था कर ली गई हैं.