मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सिपाही ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या, छोड़ा सुसाइड नोट - छतरपुर पुलिस

ड्यूटी पर तैनात एक सिपाही ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

सिपाही ने खुद को मारी गोली
सिपाही ने खुद को मारी गोली

By

Published : May 16, 2021, 7:33 AM IST

छतरपुर। ड्यूटी पर तैनात एक सिपाही ने राइफल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. गोली लगने से सिपाही की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक सिपाही का नाम मुकेश अहिवार था और वह नौगांव थाना क्षेत्र के पर्यटक स्थल धुबेला में पदस्थ था.

सिपाही ने खुद को मारी गोली

ड्यूटी पर तैनात सिपाही ने की आत्महत्या

दरअसल, मुकेश हमेशा की तरह अपनी ड्यूटी पर तैनात था, तभी दोपहर लगभग 3 बजे लोगों ने गोली चलने की आवाज सुनी. जब आसपास के लोगों ने मौके पर जाकर देखा, तो मुकेश खून से लथपथ मृत पड़ा हुआ था. मुकेश के पास ही उसकी सरकारी राइफल भी मौजूद थी.


मृतक ने छोड़ा सुसाइड नोट

घटना की जानकारी तुरंत मृतक के परिजनों एवं पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई. मौके पर मृतक के परिजन और पुलिस के आलाधिकारी पहुंच गए. मृतक के परिजनों का आरोप है कि पिछले 5 से 6 महीने से मुकेश को वेतन नहीं मिला था, जिस वजह से मुकेश बहुत परेशान था. मृतक मुकेश के पास से एक सोसाइट नोट भी मिला है. जिसे पुलिस ने कब्जे में ले लिया है. फिलहाल इस नोट के सामने आने के बाद ही कई राज खुल सकेंगे.


कोरोना कर्फ्यू के दौरान भी स्थिति खराब, 50 प्रतिशत तक बढ़े अपराध

मामले की जांच में जुटी पुलिस
मामले में रेंज डीआईजी विवेक राज सिंह का कहना है कि मामला आत्म हत्या से जुड़ा हुआ है. हर पहलू की बारीकी से जांच की जा रही है. जल्द ही पुलिस इस बात का खुलासा करेगी की मुकेश ने आत्महत्या क्यों की. घटना के बाद डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम के अलावा भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच गया था और जांच शुरू कर दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details