मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जिला अस्पताल की बड़ी लापरवाही, कैदी को स्ट्रेचर पर लिटा खुद भर्ती करने पहुंचा पुलिसकर्मी - लापरवाही का बड़ा मामला

छतरपुर जिला अस्पताल में लापरवाही का बड़ा मामला सामने आया है. दरअसल कैदी के घायल होने पर अस्पताल लेकर पहुंचे पुलिसकर्मियों को खुद उसे भर्ती कराना पड़ा.

Big carelessness of the district hospital
जिला अस्पताल की बड़ी लापरवाही

By

Published : Feb 18, 2020, 10:49 AM IST

Updated : Feb 18, 2020, 1:00 PM IST

छतरपुर। जिला अस्पताल में एक बार फिर लापरवाही का बड़ा मामला सामने आया है. यहां पुलिसकर्मी को खुद स्ट्रेचर पर लिटाकर कैदी को भर्ती कराना पड़ा. कैदी छतरपुर के बिजावर जेल में बंद था. वो जेल की बाथरूम में नहाते वक्त गिर गया था. जिसके बाद पुलिसकर्मी उसे जिला अस्पताल लेकर आए, लेकिन यहां पर जब उस कैदी की किसी ने भी मदद नहीं की, तो आखिरकार पुलिसकर्मियों ने मानवता दिखाते हुए उसे खुद स्ट्रेचर पर लिटाया और भर्ती कराने के लिए पहुंच गए.

जिला अस्पताल की बड़ी लापरवाही

इस मामले में सिविल सर्जन एचएस त्रिपाठी का कहना है कि मामला गंभीर है, जिन कर्मचारियों ने लापरवाही बरती है, उन पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. मामले में भले ही सिविल सर्जन कर्रवाई करने की बात कह रहे हों, लेकिन ये पहला मामला नहीं है जब जिला अस्पताल के कर्मचारियों ने लापरवाही की है.

Last Updated : Feb 18, 2020, 1:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details