मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

असहायों को पुलिस ने पहनाए मास्क, लॉकडाउन तोड़ने वालों से लगवाई उठक-बैठक - बिजावर पुलिस ने उठक बैठक लगवाई

देश में कोरोना को लेकर काफी हद तक जागरूकता आई है, लेकिन अभी भी कई लोग हैं जो लॉकडाउन का पालने नहीं कर रहे. ऐसे ही कुछ लोगों को पकड़ कर छतरपुर जिले की बिजावर पुलिस ने उठक-बैठक लगवाई.

Police wear masks to helpless people in Bijawar of Chhatarpur district
असहायों को पुलिस ने पहनाए मास्क

By

Published : Apr 8, 2020, 4:31 PM IST

छतरपुर।देश में कोरोना को लेकर काफी हद तक जागरूकता आई है, लेकिन अभी भी कई लोग हैं लॉकडाउन का पालने नहीं कर रहे. ऐसे ही कुछ लोगों को पकड़कर छतरपुर जिले की बिजावर पुलिस ने उठक-बैठक लगवाई. वहीं कुछ ऐसे लोग जो मास्क खरीदने में असमर्थ हैं, पुलिस ने उन्हें मास्क भी पहनाए.

असहायों को पुलिस ने पहनाए मास्क

बीते कुछ दिनों में बिजावर में प्रशासन की सख्ती के बाद लोगों ने लॉकडाउन का पालन लाेग बखूबी कर रहे हैं. बस इक्का-दुक्का लाेग ही नजर आते हैं जो लॉकडाउन का पालन नहीं कर रहे, उनसे भी पुलिस पूछताछ कर रही है और बेवजह घूम रहे लोगों से उठक-बैठक लगवा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details