मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पुलिसिया कार्रवाई से अपराधियों में दहशत, कई शातिर और वारंटी गिरफ्तार - पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा

पुलिस अपराधियों पर अंकुश लगाने का अभियान चला रही है, जिससे अपराधियों में दहशत है. इसी कड़ी में पुलिस ने अलग-अलग कार्रवाई करते हुए कई आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

Police took action and recovered desi katta from the miscreants
लवकुश नगर

By

Published : Jul 5, 2020, 7:45 AM IST

छतरपुर। लवकुशनगर में पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के चलते अपराधियों में दहशत का माहौल है. पुलिस लगातार स्थाई वारंटी, अपराधी और आरोपियों की धरपकड़ कर रही है.

देसी कट्टा बरामद

लवकुशनगर एसडीओपी के मार्गदर्शन में वाहन चेकिंग के दौरान एक बाइक पर जा रहे तीन लोगों को पुलिस ने रोककर गाड़ी के कागजात मांगे, लेकिन बाइक सवारों ने पुलिस को कागजात नहीं होना बताया. पुलिस ने तीनों से पूछताछ की और शक होने पर तलाशी ली. जिसमें एक व्यक्ति के पास 12 बोर का देसी कट्टा मिला. जिसके बाद पुलिस ने तीनों के खिलाफ अपराध क्रमांक 276/20 की धारा 25,27 आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज कर लिया है.

वहीं दूसरी ओर पुलिस ने स्थाई वारंटी 9 साल से फरार धन सिंह बेलदार निवासी हरिद्वार को भी गिरफ्तार किया है. ये आरोपी थाना क्षेत्र का निगरानी बदमाश है, जिस पर दर्जनों मामले दर्ज हैं और ये लंबे समय से फरार चल रहा था.

पुलिस ने नोने सिंह ठाकुर उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम रेखा को भी गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से पुलिस ने 312 बोर का एक कट्टा, जिंदा कारतूस मिला है. आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 277/20 धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट दर्ज कर विवेचना कर रही है.

पुलिस ने 2 स्थाई वारंटी लाल सिंह और देवीदीन बारेलाल श्रीवास निवासी इटवा थाना लवकुशनगर को गिरफ्तार किया है. इन सभी कार्रवाई में थाना प्रभारी केवी आर्य पर पूरी टीम की मुख्य भूमिका रही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details