छतरपुर। छतरपुर में पुलिस प्रशासन लॉकडाउन का सख्ती से पालन करा रहा है. जहां गढ़ीमलहरा में नगर परिषद की टीम और पुलिस ने बिना मास्क के घर से बाहर निकल रहे लोगों पर कार्रवाई करते हुए 100 रूपए का जुर्माना वसूल किया.
बेवजह सड़कों पर घूम रहे लोगों पर कार्रवाई, मास्क नहीं पहनना पड़ गया भारी - Police cut challan
छतरपुर के गढ़ीमलहरा में नगर परिषद की टीम और पुलिस ने मास्क नहीं लगाने और बेवजह घर से बाहर निकलने वाले लोगों पर कार्रवाई कर 100-100 रूपए का जुर्माना वसूल किया.
गढ़ीमलहरा नगर परिषद की टीम द्वारा लवकुशनगर तिराहे पर पुलिस के सहयोग से और तहसीलदार आनंद कुमार जैन के नेतृत्व में लॉकडाउन के नियमों का पालन नहीं करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई.
नगर परिषद की टीम 12 लोगों पर मास्क नहीं लगाने पर 100-100 रूपए का जुर्माना लगाया. वहीं पुलिस ने बिना वजह घर से बाहर निकलने पर चालानी कार्रवाई की है. महाराजपुर तहसीलदार आनंद कुमार जैन, गढ़ीमलहरा नगर परिषद सीएमओ जगदीश प्रसाद मिश्रा, गढ़ीमलहरा थाना प्रभारी अतुल दीक्षित सहित राजस्व विभाग नगरीय प्रशासन विभाग और पुलिस बल मौजूद रहा.