मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस सख्ती से करा रही लॉकडाउन का पालन, 12 से ज्यादा वाहन किए जब्त

छतरपुर जिले में पुलिस अब सख्ती से लॉकडाउन का पालन कराने में जुटी है. इसी के तहत भगवा और घुवारा में पुलिस ने बेवजह सड़कों पर घूम रहे लोगों पर चालानी कार्रवाई करते हुए दो दर्जन से ज्यादा दोपहिया वाहन जब्त किए हैं.

chhatarpur
छतरपुर पुलिस

By

Published : Apr 9, 2020, 8:07 PM IST

छतरपुर। जिले में लॉकडाउन के सख्त आदेश पुलिस ने जारी किए हैं. जिले के घुवारा और भगवा में डिप्टी कलेक्टर विनय द्विवेदी के निर्देश पर पुलिस ने बेवजह घूमने वाले लोगों पर चालानी कार्रवाई की. पुलिस ने कई वाहनों को जब्त करते हुए लोगों को लॉकडाउन का पालन करने की समझाइश दी.

सख्ती से लॉकडाउन का पालन करा रही पुलिस

घुवारा में बेबजह दो पहिया वाहनों से घूम रहे लोगों को प्रशासन के द्वारा समझाया जा रहा था. बावजूद इसके कई लोग बहाने बनाकर बाहर निकल रहे थे. जिसके बाद पुलिस ने सख्ती दिखाई और करीब दो दर्जन से ज्यादा वाहनों पर चालानी कार्रवाई करते हुए उन्हें जब्त कर लिया.

टीआई कैलाश बाबू ने बताया है कि डिप्टी कलेक्टर निर्देश पर की गई कार्रवाई में करीब दो दर्जन से ज्यादा दोपहिया वाहनों को जब्त किया गया है. कई बार लाउडस्पीकर के माध्यम से भी लोगों से लॉकडाउन का पालन करने की अपील की गई. लेकिन लोग नहीं माने ऐसे में पुलिस अब सख्ती से लॉकडाउन का पालन कराएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details