नॉनवेज को लेकर हुआ विवाद, पुलिस ने सुलझाई गुत्थी - एसपी सचिन शर्मा
छतरपुर जिले में पुलिस ने हत्या की गुत्थी सुलझा ली है, जिसमें दो दोस्तों ने मिलकर एक दोस्त की बेहरमी से हत्या कर दी थी.
छतरपुर। जिले में पुलिस ने एक सनसनीखेज खुलासा किया है. यह खुलासा कुछ दिनों पहले हुई एक हत्या को लेकर था. पुलिस ने बताया कि कुछ दोस्तों में नॉनवेज खाने को लेकर विवाद हुआ था, जिसके चलते दो दोस्तों ने मिलकर एक दोस्त की हत्या कर दी. हत्या कर उसके सिर को धड़ से अलग कर दिया गया.
दरअसल 27 जुलाई 2020 को महाराजपुर थाना पुलिस को इस बात की सूचना मिली थी कि जंगल के पास बोरी में एक लाश पड़ी हुई है. जानकारी लगते ही पूरे नगर में सनसनी फैल गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने जब बोरी में बंद लाश को खोला, तो पुलिस के होश उड़ गए. बोरी में एक सिर कटी लाश थी.
आखिरकार आज लगभग 7 महीने बाद पुलिस ने सिर कटी लाश की गुत्थी सुलझा ली. एसपी सचिन शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए इस बात की जानकारी दी कि मृतक महोबा कोतवाली थाना क्षेत्र का रहने वाला था, जो पेशे से हिस्ट्रीशीटर था. फरारी काटने के लिए महाराजपुर आया हुआ था. यहीं पर उसके दो दोस्त भी रहते थे.