मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

घेराबंदी करके पुलिस ने गुटखे से भरा ट्रक किया जब्त, जांच में जुटी पुलिस - नौगांव पुलिस की बड़ी कार्रवाई

नौगांव थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गुटखा से भरे एक ट्रक को पकड़ा है, जिसमें भारी मात्रा में गुटखा के साथ ट्रक को जब्त कर लिया है, साथ ही चालक को भी गिरफ्तार कर लिया है.

Truck full of Rajshree seized
गुटखा से भरा ट्रक जब्त

By

Published : Jul 25, 2020, 8:04 PM IST

छतरपुर। नौगांव थाना पुलिस ने सागर रेंज के आईजी अनिल कुमार शर्मा, डीआईजी विवेक राज सिंह और जिला के पुलिस अधीक्षक सचिन कुमार शर्मा के निर्देशन में बड़ी कार्रवाई करते हुए गुटखेसे भरे एक ट्रक को पकड़ा है, जिसमें भारी मात्रा में गुटखा के साथ ट्रक को जब्त कर लिया है, साथ ही चालक को भी गिरफ्तार कर लिया है.

गुटखा से भरा ट्रक जब्त

बता दें कि नौगांव थाना पुलिस को शनिवार को व्यापारियों से सूचना मिली थी कि फर्जी बिल लेकर और शासन की टैक्स चोरी करके ट्रक में गुटखा लेकर कुछ व्यापारी जा रहे हैं, जिसके बाद नौगांव थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए घेराबंदी करके चालक को गिरफ्तार किया है. पुलिस को ट्रक चालक के पास से कई फर्जी बिल भी मिले हैं.

ट्रक का नंबर MP-19 HA5250 बताया जा रहा है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. इधर नौगांव पुलिस द्वारा चालक समेत ट्रक को जब्त करने के बाद से ही थाना के आसपास व्यापारियों का आना जाना शुरू हो गया है और व्यापारी इस पूरे माल को छुड़ाने की कोशिश में भी लगे हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details