मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नदी के बीच टापू पर चल रहा था अवैध शराब का कारोबार, पुलिस ने मारा छापा

लंबे समय से लहदरा गांव में नदी के बीच बने टापू पर अवैध शराब का कारोबार बड़े पैमाने पर किया जा रहा था. सूचना मिलने पर पुलिस ने यहां छापा मारा और करीब डेढ़ सौ लीटर अवैध शराब जब्त की. कच्चे माल को भी जब्त कर लिया गया है.

टापू पर पुलिस ने मारा छापा

By

Published : Apr 2, 2019, 3:18 AM IST

Updated : Apr 2, 2019, 10:07 AM IST

छतरपुर| हरपालपुर मेंपुलिस ने नदी के बीच बने टापू से तकरीबन डेढ़ सौ लीटर अवैध शराब जब्त की है. पुलिस ने कच्चे माल को भी जब्त कर मामला दर्ज कर लिया है. साथ ही आरोपियों की तलाश भी शुरू कर दी है. बता दें कि लंबे समय से लहदरा गांव में अवैध शराब का कारोबार बड़े पैमाने पर किया जा रहा है. इस गांव से धसान नदी होकर गुजरती है.शराब माफियाइसी नदी के बीचों-बीच एक टापू पर अवैध शराब बनाने का धंधा कर रहे थे.

अवैध शराब के कारोबार पर कार्रवाई

सूचना मिलते ही पुलिस ने यहां छापा मारा और देशीशराब बनाने के कच्चा माल सहितडेढ़ सौ लीटर देशी शराब को जब्त करलिया है. पुलिस को इस टापू पर पहुंचने के लिए एक साथ कई नावों का इंतजाम करना पड़ा. हरपालपुर थाना टीआई रामबाबू चौधरी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर हमने इस कार्रवाई को अंजाम दिया. जिसमें आसपास के थानों कीपुलिस का भी सहयोग लिया गया है. उन्होंने बताया कि मौके से भारी मात्रा में कच्चा माल बरामद किया गया है, लेकिन कोई आरोपी गिरफ्त में नहीं आ सका. हमने कच्चे माल को जब्त कर लिया है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

Last Updated : Apr 2, 2019, 10:07 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details