मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

छतरपुर: गोवंश से भरा कंटेनर जब्त, तीन आरोपी गिरफ्तार

छतरपुर की महाराजपुर पुलिस ने गोवंश को अवैध रुप से भरकर ले जा रहे एक कंटेनर को जब्त किया गया है. जानकारी के मुताबिक कंटेनर में 40 से 50 गोवंश भरकर को ले जाया जा रहा था.

container  with 50 cattles seized
तीन आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Jul 3, 2020, 12:58 PM IST

छतरपुर।महाराजपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. जानकारी के मुताबिक पुलिस को सूचना मिली की, एक कंटेनर में अवैध रूप से गोवंश को भरकर ले जाया जा रहा है, जिसके आधार पर पुलिस ने छापामार कार्रवाई करते हुए एक कंटनेर जब्त किया है, साथ ही तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. बता दें, कंटेनर में करीब 40 से 50 गोवंश भरकर को ले जाए जा रहे थे, जिन्हें पुलिस ने बचाया है.

गोवंश से भरा ट्रक जब्त


थाना प्रभारी प्रकाश पटेल ने बताया कि, गोवंश से भरे इस कंटेनर को उत्तर प्रदेश ले जाया जा रहा था. फिलहाल तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि तीन अन्य मौके से भागने में कामयाब हो गए हैं, जिनकी तलाश जारी है. जब्त की गई गायों को गौशाला भेजने का इंतजाम किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें-पुलिस ने जब्त किया गोवंश से भरा ट्रक, 24 की हो चुकी थी मौत

महाराजपुर थाना क्षेत्र में पिछले कई दिनों से लगातार गौ तस्कर सक्रिय हैं. जिन पर पुलिस लगातार नकेल कस रही है और कार्रवाई कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details