छतरपुर।महाराजपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. जानकारी के मुताबिक पुलिस को सूचना मिली की, एक कंटेनर में अवैध रूप से गोवंश को भरकर ले जाया जा रहा है, जिसके आधार पर पुलिस ने छापामार कार्रवाई करते हुए एक कंटनेर जब्त किया है, साथ ही तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. बता दें, कंटेनर में करीब 40 से 50 गोवंश भरकर को ले जाए जा रहे थे, जिन्हें पुलिस ने बचाया है.
थाना प्रभारी प्रकाश पटेल ने बताया कि, गोवंश से भरे इस कंटेनर को उत्तर प्रदेश ले जाया जा रहा था. फिलहाल तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि तीन अन्य मौके से भागने में कामयाब हो गए हैं, जिनकी तलाश जारी है. जब्त की गई गायों को गौशाला भेजने का इंतजाम किया जा रहा है.