मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस ने किया चोरी का खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार - Chhatarpur collector

गढ़ीमलहरा थाना पुलिस ने चोरी के मामले का खुलासा करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है साथ ही चोरी किया हुआ माल भी बरामद किया है.

Police revealed the theft
पुलिस ने किया चोरी का खुलासा

By

Published : Aug 28, 2020, 5:42 PM IST

छतरपुर। जिले के गढ़ीमलहरा थाना क्षेत्र के उर्दमऊ गांव में पिछले दिनों से चोर लगातार चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे. पुलिस द्वारा लगातार रात्रि गश्त एवं अन्य गतिविधियों के बाद भी चोरी की घटनाओं पर लगाम नहीं लग रहा था. थाना प्रभारी बृजेंद्र कुमार चचौदिया के आने के बाद थाना प्रभारी ने इन चोरी की घटनाओं को सख्ती से लिया. 24 और 25 की दरमियानी रात फरियादी बलबीर कुशवाहा के घर हुई चोरी के मामले में अपराध पंजीबद्ध करके विवेचना में लिया गया. विवेचना के दौरान तीन संदिग्धों राजेश उर्फ रज्जू दीक्षित निवासी उर्दमऊ, गोरेलाल पांडेय निवासी थाना श्रीनगर और भागवत तिवारी निवासी उर्दमऊ की धरपकड़ की गई.

पुलिस ने जब इन संदेहियों से सख्ती से पूछताछ की तो चोरी की घटना का खुलासा हो गया और चोरी किया हुआ माल 14 बोरी गेहूं और 10 हजार रूपये नगद भी पुलिस ने बरामद कर लिया है. पुलिस ने इसी दौरान एक अन्य चोरी की घटना का भी खुलासा किया जो गांव के ही अमान कुशवाहा के घर हुई थी, जिसमें 8 बोरी गेहूं और 2 बड़े बिजली के पंखे भी बरामद किये हैं.

पुलिस ने तीनों आरोपियों के विरुद्ध चोरी की धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपियों को न्यायालय में पेश किया है जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details