छतरपुर। जिले में एसपी सचिन शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अवैध हथियार बनाने वाले अंतरराज्यीय गिरोह की फैक्ट्री का खुलासा किया है. पुलिस ने छापामार कार्रवाई करते हुए फैक्ट्री से भारी मात्रा में औजार एवं कट्टा बनाने वाली मशीन जब्त की है.
छतरपुरः अंतरराज्यीय स्तर पर अवैध हथियार सप्लाई करने वाली फैक्ट्री पर छापा - अवैध हथियार बनाने वाला अंतरराज्यीय गिरोह
छतरपुर में पुलिस ने अवैध हथियार बनाने वाला अंतरराज्यीय गिरोह की फैक्ट्री पर छापा मारा है. साथ ही उनसे दो 315 बोर के कट्टे और एक 12 बोर का जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया है.
पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा ने बताया कि महाराजपुर थाना अंतर्गत अवैध हथियार की फैक्ट्री पर छापा मारा गया है. ये गिरोह उत्तरप्रदेश सहित अन्य राज्यों में अवैध हथियार की सप्लाई किया करते थे. आरोपी मनोज चौरसिया और नंदराम विश्वकर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया है. साथ ही उनसे दो 315 बोर के कट्टे और एक 12 बोर का जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया है.
पुलिस ने मौके से बड़ी मात्रा में अवैध हथियार बनाने के सामान के अलावा कुछ हथियार भी जब्त किए हैं. पुलिस इस मामले को लेकर बेहद संजीदा है और तमाम प्रकार के प्रयास किए जा रहे हैं कि इस गिरोह से और कितने लोग जुड़े हुए थे.