छतरपुर| लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जिले में लगातार छापामार कार्रवाइयां हो रही हैं. ऐसी ही एक कार्रवाई के दौरान पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने एक नकली गुटखा बनाने वाली फैक्ट्री पर छापा मार कर लाखों के कच्चे माल के साथ तीन कर्मचारियों को गिरफ्तार किया है.
नकली गुटखा बनाने वाली फैक्ट्री पर पुलिस का छापा, कच्चे माल सहित तीन कर्मचारी गिरफ्तार - गुटखा फैक्ट्री
पुलिस ने एक नकली गुटखा बनाने वाली फैक्ट्री पर छापा मार कर लाखों के कच्चे माल के साथ तीन कर्मचारियों को गिरफ्तार किया है.
जानकारी के अनुसार मामला शहर के सिटी कोतवाली अंतर्गत आने वाले इलाके फिरंगी पछाड़ के पास का है, जहां कई महीनों से राजू अग्रवाल नाम के व्यक्ति द्वारा अवैध तबांकू फैक्ट्री चलाई जा रही थी. पुलिस ने छापा मार कार्रवाई के दौरान मौके से भारी मात्रा में राजश्री एवं अन्य कई नामी कंपनियों के नकली गुटखे बरामद किए हैं. साथ ही तंबाकू की मशीन और उरई जालौन के रहने वाले 3 कर्मचारियों को भी गिरफ्तार किया है.
पुलिस का कहना है कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच भी शुरु कर दी है. साथ ही मौके से बरामद तंबाकू के सैंपल खाद्य विभाग को भेज दिए गए हैं. सभी सैंपलों की विभाग द्वारा जांच की जाएगी और उसकी रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.