मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पुलिसकर्मियों ने ड्यूटी पर गाने गाकर लोगों को किया जागरुक, कुछ देर में भीड़ हुई कम

लॉकडाउन की ड्यूटी के दौरान पुलिसकर्मियों ने डाकखाने चौराहे पर भीड़ को कम करने के लिए देश भक्ति गीत गाए. जिससे देखते ही देखते पूरी भीड़ कम हो गई.

By

Published : Apr 4, 2020, 2:02 PM IST

Police personnel made people aware by singing songs on duty
पुलिस कर्मियों ने ड्यूटी पर गाने गाकर लोगों को किया जागरुक

छतरपुर।जिले में लॉकडाउन की ड्यूटी के दौरान पुलिसकर्मियों का एक अनोखा अंदाज सामने आया है, जहां तनावपूर्ण माहौल में काम करते हुए भी संगीत के माध्यम से लोगों को संदेश देने की कोशिश कर रहे हैं. जिसमें शहर के डाकखाने चौराहे पर भीड़ को कम करने के लिए पुलिसकर्मियों ने देश भक्ति गीत गाए.

पुलिस कर्मियों ने ड्यूटी पर गाने गाकर लोगों को किया जागरुक

शहर के डाकखाना चौराहे पर लॉकडाउन के चलते लोगों को कुछ राहत दी गई थी, जिससे सभी अपनी-अपनी जरूरत के समान ले सकें, लेकिन जैसी ही डाकखाने चौराहे पर भीड़ दिखी तो इस बार पुलिस ने भीड़ को कम करने के लिए एक अलग ही तरीका अपनाया है. शहर की ट्रैफिक प्रभारी पूर्णिमा मिश्रा, ओरछा रोड थाना प्रभारी अरविंद सिंह दांगी और थाना कोतवाली प्रभारी जीतेन्द्र सिंह वर्मा देश भक्ति के गीत गाने लगे और बीच-बीच में लोगों को भीड़ कम करने की सलाह भी देते रहे. जिसके कुछ देर बाद देखते ही देखते भीड़ कम हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details