छतरपुर। जिले में सोशल डिस्टेंसिंग और कोरोना वायरस के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए पुलिस की तरफ से एक रैली निकाली गई, जो अब सवालों के घेरे में आ गई है. रैली में शामिल हुए तमाम लोगों ने न सिर्फ लॉकडाउन का उल्लंघन किया बल्की सोशल डिस्टेंसिंग का भी जमकर मजाक बनाया गया.
पुलिस की जागरूकता रैली में जमकर हुआ लॉकडाउन का उल्लंघन - कोरोना वायरस के जैसी वेशभूषा
छतरपुर जिले में पुलिस ने सोशल डिस्टेंसिंग और कोरोना वायरस से बचाव को लेकर एक जागरूकता रैली निकाली, लेकिन इस रैली पर ही सवाल उठ रहे हैं.
पुलिस ने निकाली जागरूक रैली
जब रैली निकाली जा रही थी, उस वक्त सैकड़ों की संख्या में लोग बाहर निकल आए, देखते ही देखते हजारों की संख्या में लोग एक दूसरे के संपर्क में आने लगे. सोशल डिस्टेंसिंग कैसे बनाए रखना है, इसके लिए जागरूक करना था, जिसको लेकर कोरोना वायरस के जैसी वेशभूषा धारण कर के कुछ लोग इस रैली में को जागरूक करने के लिए पुलिस के साथ निकले थे. इस रैली को देखने के लिए सैकड़ों की संख्या में लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकलकर आ गए.