मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

लॉकडाउन में फंसे लोगों के जमाती होने की फैली अफवाह, जांच में जुटी पुलिस - Medical Team

छतरपुर रोड पर स्थित ईदगाह के पास एक घर में भोपाल से जमातियों के आने की खबर शहर में आग की तरह फैल गई. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई.

Rumors about the gathering of people trapped in relationship in Chhatarpur
छतरपुर में रिश्तेदारी में फंसे लोगों की जमाती होने फैली अफवाह

By

Published : Apr 17, 2020, 4:37 PM IST

छतरपुर। जिले में छतरपुर रोड पर स्थित ईदगाह के पास एक घर में भोपाल से जमातियों के आने की खबर शहर में आग की तरह फैल गई. सूचना पर पुलिस एवं मेडिकल टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की, तो पता चला कि, यह लोग रिश्तेदारी में 6 मार्च को आए हैं. लेकिन लॉकडाउन के चलते वहीं फंस गये हैं. सूचना पाकर मौके पर पहुंची मेडिकल टीम ने सभी लोगों की थर्मल स्कैनिंग की. पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल के बाद एहतियात के तौर पर फंसे हुए एक पुरुष, दो महिला एवं एक बच्चे सहित कुल चार लोगों की डॉक्टर रविन्द्र पटेल सहित अन्य स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने पहुंचकर जांच करते हुए सभी की थर्मल स्कैनिंग की. जिसके बाद बीएमओ डॉक्टर रविन्द्र पटेल ने बताया कि थर्मल स्कैनिंग में सभी की रिपोर्ट नार्मल है.

छतरपुर में रिश्तेदारी में फंसे लोगों की जमाती होने फैली अफवाह
दिल्ली से लौटे मजदूरों एवं ग्वालियर से लौटे युवक की कराई थर्मल स्कैनिंगगर्रोली चौकी प्रभारी माधवी अग्निहोत्री ने बताया कि, क्षेत्र के अचट्ट गांव में गुरुवार की शाम को दिल्ली से मजदरों का परिवार लौटा है. सूचना के आधार पर स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ पुलिस बल मौके पर पहुंचा. सभी मजदूरों की थर्मल स्कैनिंग कराई जा रही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details