लॉकडाउन में फंसे लोगों के जमाती होने की फैली अफवाह, जांच में जुटी पुलिस - Medical Team
छतरपुर रोड पर स्थित ईदगाह के पास एक घर में भोपाल से जमातियों के आने की खबर शहर में आग की तरह फैल गई. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई.
छतरपुर। जिले में छतरपुर रोड पर स्थित ईदगाह के पास एक घर में भोपाल से जमातियों के आने की खबर शहर में आग की तरह फैल गई. सूचना पर पुलिस एवं मेडिकल टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की, तो पता चला कि, यह लोग रिश्तेदारी में 6 मार्च को आए हैं. लेकिन लॉकडाउन के चलते वहीं फंस गये हैं. सूचना पाकर मौके पर पहुंची मेडिकल टीम ने सभी लोगों की थर्मल स्कैनिंग की. पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल के बाद एहतियात के तौर पर फंसे हुए एक पुरुष, दो महिला एवं एक बच्चे सहित कुल चार लोगों की डॉक्टर रविन्द्र पटेल सहित अन्य स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने पहुंचकर जांच करते हुए सभी की थर्मल स्कैनिंग की. जिसके बाद बीएमओ डॉक्टर रविन्द्र पटेल ने बताया कि थर्मल स्कैनिंग में सभी की रिपोर्ट नार्मल है.