छतरपुर।मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के बॉर्डर के कैमाहा पर उत्तर प्रदेश जाने के लिए बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूरों को कई घंटों तक इसी बैरियर पर इंतजार करना पड़ता है. ऐसे में ये मजदूर भूखे और प्यासे रह जाते हैं. जिसकी जिम्मेदारी इन दिनों में छतरपुर पुलिस ने उठा रखी है. पुलिस यहां इनके खाने की व्यवस्था करती है.
एमपी-यूपी बॉर्डर पर पुलिस बनी मजदूरों का सहारा, बांट रही खाना, रख रही ख्याल - कैमाहा बैरियर पर मजदूर
मध्यप्रदेश से उत्तरप्रदेश जाने वाले मजदूरों को कैमाहा बैरियर पर इंतजार करने वाले मजदूरों को खाना खिलाने का बीड़ा पुलिस ने उठाया है. पुलिस इन्हे खाना खिला रही है साथ ही इनका ख्याल भी रखा जा रहा है.
छतरपुर एसपी कुमार सौरभ ने जानकारी देते हुए बताया है कि कैमाहा बैरियर पर प्रवासी मजदूर एकत्र हो रहे हैं. जिनके खाने पीने की व्यवस्था पुलिस कर रही है. साथ ही यह भी देखा जा रहा है कि उन्हें किसी प्रकार की कोई समस्या ना हो इसका भी ख्याल रखा जा रहा है. उन्होंने बताया कि बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूर उत्तर प्रदेश जाने के लिए बॉर्डर पर पहुंच रहे हैं तो स्कैनिंग करने और उनकी मेडिकल जांच में काफी वक्त लगता है. जिसके लिए उन्हें कई घंटो तक इंतजार करना पड़ता था.
इंतजार के दौरान कई मजदूर भूख एवं प्यासे हो जाते हैं कोई भी मजदूर भूखा एवं प्यासा ना रह सके. इसके लिए बकायदा एक टीम बनाई गई है और सभी को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि किसी भी हालत में मजदूर भूखे नहीं जाए. कुछ दिनों पहले कैमाहा बैरियर पर मजदूरों के भूखे रहने की खबर आ रही थी, जिसके चलते एसपी ने ये पहल की है.