मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जुआ खेलते पकड़े गए कांग्रेस नेता,ट्रैक्टर एजेंसी में चल रहा था जुआ फड़ - सिविल लाइन थाना

सिविल लाइन थाना क्षेत्र में पुलिस ने कांग्रेस नेताओं सहित 17 लोगों को जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया. मौके से पुलिस ने 53 हजार रुपए जब्त किए है.

जुआ खेलते पकड़े गए कांग्रेस नेता

By

Published : Oct 29, 2019, 4:06 AM IST

छतरपुर। दीपावली त्यौहार में आम जनता, कारोबारी तो जुआ खेलते ही है, लेकिन नेता भी इससे दूर नहीं है. जुआरी नेताओं की संलिप्तता उजागर हुई हैं. सिविल लाइन थाना क्षेत्र में पुलिस ने कांग्रेस नेता सहित 17 लोगों को जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया . मौके से पुलिस ने 53 हजार रुपए जब्त किए है.

जुआ खेलते पकड़े गए कांग्रेस नेता

जानकारी के मुताबिक, सिविल लाइन पुलिस को पिछले कई दिनों से लगातार सूचनाएं मिल रही थी कि सागर रोड स्थित एक ट्रैक्टर एजेंसी के अंदर लाखों रुपए का जुआ चल रहा है. जिसके बाद पुलिस ने एक टीम बनाकर जुआ फड़ पर छापेमार कार्रवाई करते हुए लगभग 17 लोगों को गिरफ्तार किया. जिसमें कुछ कांग्रेसी नेता भी शामिल हैं. मौके से पुलिस ने लगभग एक लाख 53 हजार रुपए जब्त किया है.

फिलहाल पुलिस का कहना है कि सभी को गिरफ्तार कर लिया गया है और जुआ एक्ट के तहत सभी पर कार्रवाई की जा रही है. सीएसपी उमेश शुक्ला का कहना है कि पुलिस को पिछले कई दिनों से लगातार सूचनाएं मिल रही थी जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details