छतरपुर। खजुराहो पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बिजली चोरी के मामले में फरार चल रहे चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गिरफ्तार किए गए आरोपिओं को न्यायालय में पेश किया, जहां से कोर्ट ने उन्हें जेल भेज दिया है.
बिजली चोरी के मामले में फरार चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया - Four accused arrested
खजुराहो के गढ़रपुरा में बिजली चोरी के मामले के चार आरोपियों को सोमवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया.
चार आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
गिरफ्तार स्थाई वारंटियों में सुंदर लाल पिता मुमानी दीन, देवीदीन पाल पिता राधेलाल, जीतू पाल पिता गणेशी पाल, मथुरा प्रसाद पिता रामदयाल अहिरवार शामिल हैं. ये सभी आरोपी गढ़रपुरा के निवासी हैं, जोकि बीते एक साल से फरार चल रहे थे.
आरोपियों को गिरफ्तार करने में खजुराहो थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह जोनवार के नेतृत्व में पीएस मरावी, हाशमी, असीम सिंह, जय राम एवं राकेश बागरी और चालक सलीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही.