मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

60 पेटी शराब सहित तीन गिरफ्तार, सरकारी ठेके से चोरी का है आरोप - chhatarpur news

छतरपुर में अलीपुरा के देसी शराब की दुकान में हुई चोरी के मामले में पुलिस ने शराब सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

Police arrested three accused with stolen liquor
पुलिस ने पकड़ी चोरी की 60 पेटी शराब

By

Published : Apr 25, 2020, 1:57 PM IST

छतरपुर। छतरपुर में पिछले दिनों अलीपुरा के देसी शासकीय शराब की दुकान में हुई चोरी के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. चोरी की गई 60 पेटी शराब सहित तीन आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.

जानकारी के अनुसार 20 अप्रैल को हुई देसी शराब की दुकान में चोरी की घटना के बाद से लगातार अलीपुरा पुलिस माफियाओं के संभावित ठिकानों पर छापामार कार्रवाई कर रही थी. घटना में पुलिस ने 687 पेटी शराब जब्त कर दुकान को सील किया था. 62 पेटी शराब चोरी होने की बात सामने आई थी. शनिवार सुबह पुलिस ने सूचना के आधार पर छापेमारी की. जिसमें पुलिस ने करारागंज हार से शराब सहित तीन आरोपियों को हिरासत में लिया है.

इस मामले में अलीपुरा थाना प्रभारी प्रियंका मिश्रा ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ चल रही है. पूरे मामले की गहनता से जांच की जा रही है, इसके बाद जो भी सामने आएगा कार्रवाई की जाएगी. अलीपुरा थाना प्रभारी ने सभी आरोपियों के नाम का खुलासा नहीं किया है. उनका कहना है कि पूरी कार्रवाई के बाद ही मीडिया को इस पूरे मामले की जानकारी दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details