छतरपुर।जिले के गौरिहार थाना पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से अवैध हथियार 315 बोर की 2 राइफल, 5 जिंदा कारतूस, 1 पल्सर मोटर साइकल बरामद किया गया है
छतरपुर: पुलिस गिरफ्त में अलग-अलग मामलों के 3 आरोपी - three accused arrested in chhatarpur
अलग-अलग मामलों के तीन आरोपियों को पुलिस ने धर दबोचा है. इन सभी के पास से 315 बोर की 2 राइफल, 5 जिंदा कारतूस, 1 पल्सर मोटरसाइकल जब्त की गई है. इन सभी के खिलाफ मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया है.
तीन आरोपी गिरफ्तार
सिचहरी गांव निवासी मोहन सिंह के पास से एक 315 बोर की अवैध राइफल कारतूस से लोडेड पकड़ा गया, वहीं जरहेंटा कला गांव के बड़े राजा और विक्रम सिंह को बिना नम्बर की मोटरसाइकल में अवैध हथियार 315 बोर की राइफल, चार जिंदा कारतूस ले जाते हुए पकड़ा गया. इन तीनों ही आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर न्यायालय में पेश किया गया, जिन्हें वहां से जेल भेज दिया गया है.