मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मामूली विवाद में नशे में धुत युवक ने कुल्हाड़ी मारकर की हत्या, आरोपी गिरफ्तार - बड़ामलहरा इलाके में हत्या

बड़ामलहरा थाना क्षेत्र अंतर्गत जुआ-सट्टा और शराब समेत अन्य आपराधिक गतिविधियों के लिए कुख्यात आदिवासी मोहल्ले में बीती रात शराब के नशे में एक युवक ने मामूली विवाद के चलते युवक की कुल्हाड़ी से नृशंस हत्या कर दी.

Young man killed by ax
युवक की कुल्हाड़ी मारकर की हत्या

By

Published : May 12, 2020, 10:18 AM IST

छतरपुर। जिले के बड़ामलहरा थाना क्षेत्र अंतर्गत जुआ-सट्टा और शराब समेत अन्य आपराधिक गतिविधियों के लिए कुख्यात आदिवासी मोहल्ले में बीती रात शराब के नशे में एक युवक ने मामलू विवाद के चलते एक शख्स की कुल्हाड़ी से नृशंस हत्या कर दी.

जानकारी के मुताबिक मृतक के बड़े भाई हरि माधव ने पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई, उसने बताया कि वो बीती रात करीब साढ़े 9 बजे ऑटो पार्ट्स की दुकान बंद कर अपने घर गया. जब वो घर पहुंचा तो उसका छोटा भाई भाई मोहित बाजपेयी घर पर मौजूद नहीं था. जब वो उसे खोजने आदिवासी मोहल्ले पहुचा तो उसने वहां देखा कि उसके भाई को मोहल्ले का ही एक शख्स हरिदीन गाली दे रहा था. जब उसने हरिदीन को गाली देने से मना किया तो उसने हाथ में ली हुई कुल्हाड़ी उसकी गर्दन पर मार दी, जिसकी वजह से हरि माधव की मौके पर ही मौत हो गई.

घटना के बाद पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर आरोपी के किलाफ धारा-302 का मामला दर्ज कर लिया है. वहीं एफएसएल टीम के डॉक्टर रितेश शुक्ला समेत घटनास्थल पर जाकर पंचनामा बना दिया और उसकी शव के पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया. पुलिस ने देर रात आरोपी हरिदीन को हत्या में इस्तेमाल कुल्हाड़ी समेत दबोच लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details