छतरपुर। इन दिनों खजुराहो थाने के निरीक्षक पुरषोत्तम पांडे के नेतृत्व में कई लंबित मामलों में फरार चल रहे आरोपियों को गिरफ्तार करने का सिलसिला जारी है, जिसके तहत आज एक बार फिर खजुराहो पुलिस ने स्थाई वारंटी गया प्रसाद कुशवाहा बमनोरा निवासी को गिरफ्तार किया है, जिसके बाद आरोपी को न्यायालय में पेश किया, फिर कोर्ट ने आरोपी को जेल भेज दिया है.
लंबे समय से फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने दबोचा - Khajuraho Police
लंबित मामलों में फरार चल रहे आरोपियों की तलाश पुलिस तेज कर दी है, खजुराहो थाने में पदस्थ एसआई पुरूषोत्तम पांडे के नेतृत्व में पुलिस टीम ने फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया है.
लंबे समय से फरार चल रहा आरोपी गिरफ्तार
ये आरोपी लंबे समय से फरार चल रहा था, एसडीओपी मनमोहन सिंह बघेल की तरफ से खजुराहो थाने के एसआई पुरुषोत्तम पांडे को सूचित किया गया था, जिसके आधार पर आरोपी को एएसआई पीएस मरावी, आरक्षक रमाशंकर सिंह, आरक्षक सोनू यादव, आरक्षक जयराम और आरक्षक सलीम खान की टीम ने आरोपी को गिरफ्तार किया.