मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

30 हजार के इनामी डकैत का साथी चढ़ा पुलिस के हत्थे, बंदूक-कारतूस बरामद - Police caught the prize dacoit's partner

30 हजार के इनामी डकैत राम अवतार केवट के साथी मनोज केवट को एक बंदूक व 4 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है.

Police caught the prize dacoit's partner
आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Jul 13, 2020, 9:06 AM IST

Updated : Jul 13, 2020, 9:26 AM IST

छतरपुर। लवकुशनगर तहसील के हिनौता थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने 30 हजार के इनामी डकैत राम अवतार केवट के साथी मनोज केवट को एक बंदूक व 4 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है.

कुख्यात बदमाश राम अवतार केवट निवासी केवटरा पर हत्या, लूट, डकैती, हत्या का प्रयास, छेड़छाड़ जैसे एक दर्जन अपराध छतरपुर, पन्ना और बांदा जिले के थानों में दर्ज है, बदमाश को उप निरीक्षक जसवंत राजपूत और उनकी टीम ने एक साल पहले गिरफ्तार किया था. हिनौता पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि रामावतार केवट का साथी मनोज केवट उर्फ मन्ना उम्र 35 वर्ष निवासी बंजारी केवटरा कोई बड़ी वारदात करने की फिराक में है.

सूचना मिलते ही पुलिस ने टीम गठित कर रविवार को सुबह 6 बजे केन नदी पुल के पास से आरोपी को धर दबोचा, उसके पास से एक नली, लोहे की 12 बोर की अवैध बंदूक और चार जिंदा कारतूस मिला है.

Last Updated : Jul 13, 2020, 9:26 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details